देहरादून। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में यात्री किराया और माल भाड़ा संशोधन का प्रस्ताव फिलहाल टाल दिया गया। शनिवार को एसटीए अध्यक्ष / परिवहन आयुक्त दीपेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 12 विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में सबसे अहम फैसला मिनी बसों को लेकर लिया गया।
बैठक में उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में चार टायर वाली मिनी
बसों के संचालन को मंजूरी दी गई। एसटीए ने 16 व अधिक
सीट वाली मिनी बसों के साथ जुडी छह टायर की अनिवार्य को
समाप्त कर कर दिया है। अभी तक 15 सीट से ज्यादा चार
टायर वाली मिनी बसें पर्वतीय क्षेत्रों में प्रतिबंधित थी। राज्य में
केवल छह पहिए वाली मिनी बस का रजिस्ट्रेशन होता है।
लेकिन, अब इन बसों का भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।