August 27, 2025

बड़ी खबर: आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र सल्ट में की कई बड़ी घोषणाएं ।

0
FB_IMG_1637940819616

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र सल्ट के देघाट में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने देवी मंदिर देघाट के सौंदर्यीकरण, जाख से भगेतिया तक सम्पर्क मार्ग के निर्माण, आर्य इण्टर कॉलेज देघाट में खेल मैदान की चहार दीवारी व गेट का निर्माण कराए जाने की घोषणा की। मानिला मुख्य मार्ग से बजों मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण किए जाने, जगतुकखाल-नकतुरा बुंगीधार मोटर मार्ग का सुधारीकरण किए जाने, ग्राम सभा जाख से भगेतिया मे स्वर्गाश्रम का सौंदर्यीकरण किए जाने की घोषणा की गई। राजकीय सा. स्वास्थ्य केन्द्र देघाट व देवायल में होम्योपैथी डिस्पेंसरी के निर्माण, ताबाडोन कैहड़गांव, परथौला सिंचाई लिफ्ट योजना निर्माण, गुजरूकोट हरूहीत मंदिर का सौंदर्यीकरण किए जाने एवं स्याल्दे बाजार में कार पार्किंग का निर्माण किए जाने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *