बड़ी खबर:यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे की कार का एक्सीडेंट, बच गई जान

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maury Deputy CM) के बेटे योगेश कुमार मौर्य की कार का एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि योगेश इस हादसे में बाल-बाल बच गये हैं।
जालौन: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maury Deputy CM) के बेटे योगेश कुमार मौर्य की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. बताया जा रहा है कि दतिया में पीताम्बरा शक्तिपीठ के दर्शन करने जा रहे थे. उनकी गाड़ी का कालपी NH-27 पर एक्सीडेंट हो गया. योगेश मौर्य के बेटे की फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. हालांकि वे बाल-बाल बच गए. वहीं, सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई।