You dont have javascript enabled! Please enable it! चोरगलिया में गौशाला में लगी आग, 12 मवेशियों की मौत, सारा सामान जलकर राख - Newsdipo
December 23, 2024

चोरगलिया में गौशाला में लगी आग, 12 मवेशियों की मौत, सारा सामान जलकर राख

0
गौशाला.jpg

चोरगलिया में गौशाला में आग से 12 मवेशियों की मौत
हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता गांव में सोमवार देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच गोपाल बिष्ट की गौशाला में अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, इस आग की चपेट में आने से दो गाय, दो बैल और आठ बकरियों की जलकर मौत हो गई। इसके अलावा, गौशाला में रखा हुआ सारा सामान भी पूरी तरह से नष्ट हो गया।

रसोई का सामान भी जलकर राख
घटना के समय परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे, इसलिए उन्हें आग लगने का पता समय पर नहीं चल सका। जब तक आग की जानकारी हुई, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग की लपटें पास के रसोई तक पहुंच गईं, जिससे रसोई में रखा हुआ राशन और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया।

प्रशासन से मदद की अपील
पीड़ित गोपाल बिष्ट ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से आर्थिक सहायता की मांग की है। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। आग लगने के संभावित कारण के रूप में यह सामने आया है कि मवेशियों को मक्खी-मच्छर से बचाने के लिए गौशाला में आग जलाकर धुआं किया गया था, जो आग लगने की वजह बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *