Site icon newsdipo

बड़ी खबर : शिक्षकों को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, वाहन में चालक और 10 शिक्षक थे सवार

IMG_20240923_154804.jpg

Uttarakhand:उत्तरकाशी से बड़ी खबर है। बता दें कि शिक्षकों को लेकर जा रहा वाहन हादसे का शिकार हो गया है।

जानकारी मिली है कि वाहन में चालक और 11 शिक्षक सवार थे। वाहन चिन्यालीसौड से गढ़वाल गाड़ जा रहा था। जोकि नागथली छोटी मणि के पास गढ़वाल गाड़ सड़क पर पलट गया। हादसे में सभी शिक्षकों के घायल होने की सूचना है।

घटना आज सोमवार सुबह की है। तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन गिरने की सूचना पर राजस्ब टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ रावाना हुई। ग्राम छोटी मणी नैल के पास चालक देवेंर सिंह चौहान स्कूल टीचरों को लेकर जा रहा था।

तभी अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर बताई जा रहा है अन्य सामान्य बताए जा रहे हैं। उक्त वाहन में लगभग 10-12 टीचर सवारी बताया गया हैं जिनमें से एक गंभीर बताया जा रहा हैं।

घायलों के नाम

गाड़ (चालक)

1- देंद्र सिंह चौहान पुत्र जान संह उम्र 36 वर् निवासी गढ़वाल 2- प्रियव्रत जगूड़ी 54 वर्ष निवासी चिन्यालीसौड़ अध्यापक

3- पूलम भंडारी उग्र 55 वर्ष

4- अरविंद भंडारी 53 वर्ष

5- अरुण मटवान 28 वर्ष

6- संदीप थपलियाल 23 वर्ष

7- लोकेंद्रपैन्यूली 54 वर्ष

8- संतोष भट्ट 32 वर्ष

9- जयदेव पैन्यूली 4८ वर्ष लैब सहायक

10- महेश अवस्थी 50 वर्ष अध्यापक

11- श्री रावत शिक्षक निजी विद्यालय गढ़वाल गाड।

Exit mobile version