उत्तराखंड में बड़े सेक्स रैकेट का हो सकता है खुलासा, UP-हरियाणा की लड़कियां पकड़ी गई
उत्तराखंड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने 4 महिलाओं समेत 7 लोगों को पकड़ा
उधमसिंह नगर: उत्तराखंड जैसे शांतिप्रिय राज्य में भी अब सेक्स रैकेट के संचालकों की बढ़ती तादाद से चिंताजनक परिस्थितियां पैदा हो गई हैं। इस शर्मनाक एवं अवैध व्यापार में लिप्त कई आरोपियों को अब तक पुलिस अपने कब्जे में ले चुकी है मगर इसके बावजूद भी तेजी से देह व्यापार करने वाले बढ़ते जा रहे हैं।
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों खासकर उधम सिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार जिलों में धड़ल्ले से देह व्यापार चल रहा है। इन मैदानी जिलों में पुलिस द्वारा सख्त चेकिंग अभियान चलाए जाने के बावजूद भी देह व्यापारी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से बाज आते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं।
उधम सिंह नगर जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एवं पुलिस टीम ने बीते मंगलवार की देर शाम को बाजपुर में 4 महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने हरियाणा की दो गाड़ियों के साथ महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सभी से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। मिली गई जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को जनपद में इस गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली। बताया गया कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा से उत्तराखंड में युवतियों की खरीद-फरोख्त को लेकर पिछले कई दिनों से देह व्यापार गिरोह के लोग क्षेत्र में घूम रहे हैं।
इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक टीम का गठन कर शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए देर रात को आधा दर्जन महिलाओं और कुछ युवकों को हरियाणा नंबर की दो गाड़ियों के साथ हिरासत में लिया।
फिलहाल पुलिस सब से पूछताछ करने में जुटी हुई है और पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।