Amitabh bachchan in Uttarakhand: बॉलीवुड बिग बी अमिताभ बच्चन पहुंचे उत्तराखंड की हसीन वादियों में अपनी फिल्म गुड बाय की शूटिंग के लिए
उत्तराखंड की बेहद खूबसूरत वादियों में फिल्म अभिनेताओं से लेकर निर्देशको की आवाजाही लगी रहती है। जहां बीते माह अक्षय कुमार अपनी फिल्म रत्सासन की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे वहीं अब अमिताभ बच्चन अपनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। बता दें की हरिद्वार में 26 मार्च से फिल्म गुड बाय की शूटिंग चलेगी जो अप्रैल तक चलेगी। इस फ़िल्म में जहां अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका मैं नजर आएंगे वही साथ ही फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन विशेष चार्टड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जैसे ही वो बाहर निकले उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए एकत्र हो गए। लेकिन अमिताभ बच्चन की सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि कोई भी उनके करीब नहीं जा पाया। हां इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर स्टाफ के साथ फोटो जरूर खिंचवाई। देहरादून एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद अमिताभ बच्चन सीधे अपनी गाड़ी से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में स्थित आनंदा होटल चल गए हैं। अमिताभ बच्चन कुछ दिनों तक यहीं पर रुकेंगे। बताते चलें कि 26 से 27 तक ऋषिकेश में शूटिंग होगी। उसके बाद हरिद्वार में शूटिंग की जाएगी।