You dont have javascript enabled! Please enable it! Road Safety World Series: देहरादून में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज पर संकट के बादल, इस वजह से बंद हुई टिकट बुकिंग - Newsdipo
December 23, 2024

Road Safety World Series: देहरादून में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज पर संकट के बादल, इस वजह से बंद हुई टिकट बुकिंग

0
0ea11e416c1e9d9c5d703541c2ea539f1663243558280276_original

Dehradun News: देहरादून में 21 सितंबर से होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के मैचों को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. साथ ही मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी बंद हो गई है.

Uttrakhand News: देहरादून (Dehradun) में 21 सितंबर से होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के मैचों को लेकर पूरी तरह से कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. खेल विभाग, जिला और पुलिस विभाग को इसकी अभी तक कोई सूचना नहीं है. हालांकि कुछ लोगों ने अब जाकर पुलिस से बातचीत जरूर की, लेकिन सवाल है कि इतने बड़े स्तर पर होने वाले मैचों को लेकर इतनी जल्दी कैसे व्यवस्था हो पाएगी? ऐसे में मैच होंगे भी या नहीं इसको लेकर असमंजस बरकरार है.

दरअसल इतने बड़े आयोजन के लिए, आयोजकों को स्थानीय प्रशासन को सूचना देनी होती है. लेकिन, अभी तक ऐसा नहीं किया गया. आयोजन की पड़ताल के लिए एसओ रायपुर को स्टेडियम भेजा था. वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति ही नहीं मिला. ना ही किसी अधिकारी को आयोजन के बारे में पता है. जबकि, ऐसे आयोजनों की महीनों पहले अनुमति ली जाती है. मैच के दौरान भारी भीड़ रहती है. वहां की सारी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस को ही करनी होती है. वहीं, डीएम सोनिका ने भी इस संबंध में किसी भी जानकारी से इनकार किया है. जबकि पुलिस का कहना है कि कुछ लोग उनके पास आये, लेकिन अब समय बहुत कम है, और फोर्स की भी कमी है. ऐसे में इतनी जल्दी सब कुछ कर पाना मुश्किल है. अभी भी लिखित में कुछ ना मिलने के कारण पूरी तरह से कनफ्यूजन बना हुआ है.

कैंसिल हुई ऑनलाइन बुक की गई टिकट

उधर बुक माई शो पर मैचों के टिकट की बुकिंग हो रही थी. जहां लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे थे. लेकिन ये बुकिंग भी अचानक बंद हो गई. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लोगों के साथ ठगी तो नहीं हो रही. इसके लिए भी साइबर सेल और रायपुर एसओ को सतर्क किया गया है. साइबर सेल इसकी पड़ताल कर रही है. उधर कई लोगों के पास मैच कैंसिल होने के भी मैसेज आ गये हैं. जहां से लोगों ने टिकट बुक कराये थे वहां से उन्हें मैच कैंसिल होने के मैसेज आये हैं और उनका पैसा रिफंड करने की बात कही गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *