ब्रेकिंग न्यूज:क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर दून निवासी से सवा करोड रुपए की ठगी
देहरादून। क्रिप्टोकरेंसी में धन निवेश कर लाभ कमाने का लालच देकर ठगों ने दून निवासी एक व्यक्ति से सवा करोड़ रुपये ठग लिए।
शिकायतकर्ता दिनेश कुमार गुप्ता निवासी देहरादून द्वारा साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर एक शिकायत प्रेषित की गयी जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हे सौरभ मैंदोला द्वारा स्वयं को फाइनेंसर प्लानर एवं एडवाईजर कम्पनी का मालिक बताते हुये उनकी धनराशि को क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर भारी लाभ कमाने की बात कहकर लगभग 1,14,00,000/- (एक करोड़ 14 लाख) रुपये हड़प लिये गये। शिकायत पर थाना साइबर क्राईम देहरादून पर अभियोग पंजीकृत कर अभियोग अन्वेषण हेतु निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला के सुपुर्द किया गया।
विवेचना के दौरान अभियुक्तो द्वारा प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बरो, बैंक खातो एवं सम्बन्धित ट्रेडिंग कम्पनियों से विवरण प्राप्त कर विश्लेषण किया गया तो अभियुक्त सौरभ मैंदोला निवासी टर्नर रोड, देहरादून द्वारा वादी के ट्रेडिंग खातो के पासवर्ड बदलना तथा वादी के नाम से नई आईडी बनाकर वादी से करोड़ो की धोखाधड़ी करना पाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा तकनीकी संसाधनो का प्रयोग तथा सुरागरसी पतारसी करते हुये सौरभ मैंदोला को पूछताछ हेतु साइबर थाने पर बुलाया गया। अभियुक्त से पूछताछ पर महत्वपूर्ण जानकारिया प्राप्त हुयी । अभियुक्त से पूछताछ में अन्य के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी एवं कई अहम सुराग मिले है, जिसके सम्बन्ध में विवेचना जारी है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा साथ में संलिप्त अन्य अभियुक्तगणो के विरुद्ध साक्ष्य संकलन हेतु विवेचना जारी है ।
इस क्रम में अभियोग में क्रिप्टोकरेंसी मे आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया जायेगा । गौरतलब है कि पूर्व में पॉवर बैंक घोटाले में सर्वप्रथम क्रिप्टोकरेंसी मामले में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था । साइबर थाना निरन्तर क्रिप्टोकरेंसी के मामलो में अपनी दक्षता को हर अभियोग के साथ बेहतर करता जा रहा है, और इस उभरती हुयी चैनौती से निपटने के लिये प्रतिबद्ध है ।