Site icon newsdipo

ब्रेकिंग न्यूज:नैनीताल पुलिस द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही।

IMG_20211201_191327_580

समाज को नशा मुक्त बनाए जाने के प्रयास में श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी SSP_NAINITAL द्वारा चलाए गए अभियान ऑपरेशन नार्को स्ट्राइक
➡️ नशे के तस्करो के विरुद्ध 6 अभियोग पंजीकृत
➡️ शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू पदार्थ बेचने वाले 49 दुकानदारों के विरुद्ध तंबाकू अधिनियम के अंतर्गत पुलिस कार्यवाही
➡️ आम जनमानस में नशे की रोकथाम हेतु 52 जनगोष्ठियां आयोजित
➡️ 29 स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थानों में जाकर स्कूली छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूकता
➡️ 103 नशेडियो को पकड़कर थाना स्तर पर काउंसलिंग की गई।
➡️ 02 नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण सत्यापन
➡️ 59 मेडिकल स्टोर/दवा विक्रेताओं का सत्यापन
➡️ 730 वाहनों/सार्वजनिक स्थलों में नशे से संबंधित बैनर, पंपलेट चस्पा
➡️ 37 नशेडियो का सत्यापन
➡️ शराब पीकर वाहन चलाने वाले 05 व्यक्तियो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही
➡️ 35 नशेड़ियों को नशा करते हुए पकड़ा गया जिनके विरूद्ध 81 पुलिस अधिनियम की कार्यवाही।
➡️ सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से शराब पीने/पिलाने वाले 83 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 P. ACT
➡️ होटल/ढाबा चेकिंग के दौरान नियम विरुद्ध पाए जाने 37 संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही
➡️ लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त 13 व्यक्तियों के विरुद्ध 110 गुंडा सीआरपीसी की कार्यवाही
➡️ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 06 अभियोग पंजीकृत

Exit mobile version