Site icon newsdipo

काशीपुर में घूसखोर पटवारी गिरफ्तार, आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए मांगी थी रिश्वत

kashipur

काशीपुर। विजिलेंस ने काशीपुर में नियुक्त राजस्व उप निरीक्षक और उसके सहयोगी के सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर-1064 पर शिकायत की कि काशीपुर में नियुक्त राजस्व उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सात हजार रुपये मांग रहा है। विजिलेंस नैनीताल सैक्टर ने जांच में शिकायत सही पाये जाने पर ट्रैप टीम का गठन कर आज धर्मेन्द्र कुमार और उनके सहायक अलाउद्दीन को शिकायतकर्ता से सात हजार की रिश्वत लेते तहसील काशीपुर कार्यालय से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version