देहरादून में बीटेक का छात्र चरस के साथ गिरफ्तार, इंस्टीट्यूट के छात्रों को करता था सप्लाई
देहरादून की प्रेमनगर पुलिस ने चरस के साथ बीटेक के एक छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्र इंस्टीट्यूट के छात्रों को महंगे दाम पर चरस सप्लाई करता था।
देहरादूनः थाना प्रेमनगर पुलिस ने मंगलवार को 165 ग्राम चरस के साथ बीटेक के एक छात्र को सुद्धोवाला से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया. आरोपी छात्र पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. आरोपी इंस्टीट्यूट के छात्रों को चरस महंगे दाम पर बेचकर पैसा कमाता है।
एसएसपी देहरादून द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार नशे के तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है. जिसके चलते प्रेमनगर पुलिस द्वारा मंगलवार सुबह सुद्धोवाला के पास सौहार्द नाम के शख्स को 165 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है।
थाना प्रेमनगर प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपी 21 वर्षीय सौहार्द निवासी ग्राम दुर्गापुर जिला पश्चिम बर्धमान पश्चिम बंगाल का रहना वाला है. पूछताछ करने पर आरोपी सौहार्द द्वारा बताया गया कि वह देहरादून के लॉ कॉलेज में बीटेक सेकंड ईयर का छात्र है और वह बल्लूपुर के रवि नाम के लड़के से चरस लेकर आता है. इसके बाद इंस्टीट्यूट के छात्रों को महंगे दामों पर बेचकर पैसा कमाता है, जिससे उसका खर्चा चलता है।