ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे उम्मीदवार
नई दिल्ली | एजेंसी
कोविड के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग के सामने सभी सुरक्षात्मक उपाय करते हुए चुनाव कराना बड़ी चुनौती है। उम्मीदवारों के लिए इस बार ऑनलाइन नामांकन करने की सुविधा होगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि लंबी तैयारी और बैठक के बाद तमाम प्रोटोकॉल तय किए गए। कोशिश की गई है कि किसी को परेशानी न हो और सभी सुरक्षित भी रहें।
चुनाव की तैयारी के लिए पहले आयोग ने स्वास्थ्य सचिव, केन्द्र सरकार और हेल्थ एक्सपर्ट के साथ बातचीत की है। इसके बाद विस्तृत प्रोटोकॉल तैयार किए गए हैं। इस बार उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं। वह लोग सुविधा एप के जरिए ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे। शपथ पत्र और जमानत राशि भी आनलाइन ही जमा कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ऑनलाइन हलफनामा दाखिल करने और ऑनलाइन जमा राशि जमा करने की इजाजत होगी। पर इसकी कॉपी दो लोगों के साथ निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करनी होगी।
महिला कर्मियों के हाथ में 690 केंद्रों का प्रबंध
नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की कि पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में 690 ऐसे मतदान केंद्र होंगे जहां निर्वाचन कर्मी और सुरक्षा कर्मियों समेत सभी चुनावी प्रबंध महिला शक्ति के हाथ में होगा। इसी तरह हर क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर केवल दिव्यांग कर्मचारी प्रबंध करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि पूरी तरह महिलाओं द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र की पहल स्त्री पुरुष समानता के प्रति प्रतिबद्धता और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के पहल का हिस्सा है।