बड़कोट पुलिस ने 07 घण्टे के अंदर किया चोरी के अभियुक्त को गिरफतार

थाना बड़कोट पर आज पंजीकृत चोरी के प्रकरण में बड़कोट पुलिस टीम द्वारा चैकिंग/तलाशी अभियान चलाते हुए क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाल कर जानकारी एकत्र की गई। साक्ष्य एकत्र कर सुरागरसी पतारसी करते हुए टीम द्वारा मात्र 07 घण्टे के अंदर आकाश नाम के एक युवक को नौगांव क्षेत्र से चोरी किए गए गैस सिलेंडर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स0-UP11AB-0850 के साथ गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा घटना में अपने साथ एक अन्य युवक का शामिल होना भी बताया गया,जिसकी तलाश जारी है। अभियुक्त को कल मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त- आकाश पुत्र दर्शन लाल निवासी भौंती चौकी नौगांव थाना पुरोला,उत्तरकाशी