You dont have javascript enabled! Please enable it! पुराने पैटर्न में आएंगे सीबीएसई टर्म- 2 की बोर्ड परीक्षा के पेपर - Newsdipo
December 23, 2024

पुराने पैटर्न में आएंगे सीबीएसई टर्म- 2 की बोर्ड परीक्षा के पेपर

0

देहरादून। इस साल मार्च में होने वाली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की टर्म-2 की परीक्षाओं में छात्रों को पुराने पैटर्न में पेपर हल करने होंगे। टर्म-1 की बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं के छात्रों ने ओएमआर शीट पर पहले बार परीक्षा दी थी। इसमें सिर्फ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, लेकिन टर्म-2 की परीक्षा में बोर्ड ने पुराने पैटर्न में प्रश्न पूछने का फैसला लिया है। इसके लिए बोर्ड की ओर से सेंपल पेपर भी जारी किए गए हैं। माध्यमिक

कोरोना काल में बच्चों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस बार दो चरणों में बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला लिया है। बीते साल दिसंबर में टर्म-1 को परीक्षाएं संपन्न कराई जा चुकी हैं। ऐसे में मार्च में टर्म-2 की बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। इसके लिए बोर्ड और संबद्ध स्कूलों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न विषयों का टाइम टेबल भी जारी किया है। इनसे छात्रों को परीक्षा पैटर्न और सवालों को समझने में मदद मिलेगी।

शिक्षा बोर्ड छात्र कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-2 बोर्ड परीक्षा के लिए विषयवार मॉक टेस्ट भी देख सकते हैं। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) के प्रधानाचार्य अमित शर्मा ने बताया कि दिल्ली बोर्ड की ओर से जारी किए गए सेंपल पेपर पुराने पैटर्न में जारी किए गए हैं। ऐसे में टर्म-2 की बोर्ड परीक्षा में पुराने पैटर्न में सवाल पूछे जाएंगे 40 नंबर का पेपर छात्रों को केस-आधारित, स्थिति आधारित छोटे और बड़े सवाल जवाब पर आधारित होंगे।

टर्म-1 की परीक्षा में फेल पास नहीं होंगे छात्र, विषयवार मिलेंगे नंबर

देहरादून केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की टर्म-1 परीक्षा देने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि रिजल्ट के संबंध में बोर्ड की ओर से अभी कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है लेकिन इस बार बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम में किसी भी छात्र को फेल या पास नहीं लिखा जाएगा। बल्कि अंकपत्र में सिर्फ विषयवार नंबर की जानकारी दी जाएगी।

कोरोना काल में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार बोर्ड की ओर से दो चरणों में परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया था जिसके पहले चरण में 1 टर्म-1 की परीक्षा बीते साल दिसंबर में संपन्न कराई गई थी। छात्रों ने पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षाएं दी थी। बोर्ड से संबंद्ध स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि इस बार आधुनिक तकनीक के जरिए छात्रों का परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की उपायुक्त मीनाक्षी जैन ने कहा कि इस बार बोर्ड के रिजल्ट में फेल पास के बजाए छात्रों को विषय बार नंबरों की जानकारी दी जाएगी। रिजल्ट बोर्ड की ओर से जारी किया जाना है। ऐसे में बोर्ड की ओर से रिजल्ट को तिथि घोषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *