Site icon newsdipo

देश में मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धताः केंद्र

360+तक पहुंचा देश में ओमीक़ोन संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों के इलाज के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत पड़े, इस बात के संकेत नहीं मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि ओमीक्रोन से सर्वाधिक प्रभावित दक्षिण अफ्रीका व अन्य देशों से मिले इनपुट से इस बात की पुष्टि होती है। हालांकि देश में मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है, दिक्कत नहीं आएगी।

देश में ओमीक्रोन के चलते तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच यह खबर राहत पहुंचाने वाली है। अब तक जितने भी मामले मिले हैं, उनमें या तो बिना लक्षणों वाले हैं या हल्के लक्षण वाले भूषण ने कहा, देश ने दो कोरोना लहर का सामना किया। सितंबर 2020 में जब पहली लहर पीक पर थी तो एक दिन में ऑक्सीजन की अधिकतम मांग 1000 मीट्रिक टन तक पहुंची थी पर मई 2021 में दूसरी लहर के दौरान यह 10 हजार मीट्रिक टन तक जा पहुंची। उसके बाद सरकार ने बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन के इंतजाम किए और आज 18836 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रोज जरूरत पड़े तो उपलब्धता देश में है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अब तक दुनिया के 108 देशों में ओमीक्रोन के 1.51 लाख मामले आ चुके हैं तथा 26 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में इससे सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं।

डबल्यूएचओ के मुताबिक, डेल्टा की ओमीक्रॉन समुदायों के माध्यम से तेजी से फैल रहा है और इसके मामले डेढ़ से तीन दिन में दोगुना हो रहे। इसमें प्रतिरोधक क्षमता को नजरंदाज करने की ताकत भी है। इसलिए सतर्क रहें। – राजेश भूषण, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव

Exit mobile version