जनपद चम्पावत के चौकी चल्थी कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से खनन करने की सूचना प्राप्त होने पर उ0नि0 श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी चल्थी द्वारा पुलिस टीम के साथ अवैध रूप से खनन कर रहे 04 डंपर uk03ca-2751, uk03ca-1896, uk03ca-1277 तथा uk03ca-5617 को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया है। डंपर चालक पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार होने में सफल रहे। उक्त संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट माननीय उपजिलाधिकारी महोदय चंपावत को प्रेषित की गई है। उक्त अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
पुलिस टीम
01- उ0नि0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी चल्थी
02-कानि0 अर्पित कुमार
03-कानि0 अरुण राणा