भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिबन्धित मार्ग से नेपाल राष्ट्र को बीडी की तस्करी करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 27/01/2022 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा चौकी ठुलीगाड़ क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त नीरज जुकरिया पुत्र स्व0 प्रयाग दत्त जुकरिया, निवासी वार्ड न0 टनकपुर, उम्र-40 वर्ष को 320 पैकेट स्पेशल तोता बीडी को नेपाल राष्ट्र को प्रतिबन्धित मार्ग से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु मय माल के कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह टनकपुर व बनबसा क्षेत्र से बीडी आदि को सस्ते दामों में खरीदकर प्रतिबन्धित मार्ग से नेपाल राष्ट्र के तस्करों को उंचे दामों में बेचता है।
पुलिस टीम
01-उ0नि0 देवेन्द्र सिंह मनराल चौकी प्रभारी ठूलीगाड़
02- कानि0 मन्जीत सिंह
03-कानि0 सतपास चिन्याल