मसूरी, चकराता में 22 से बर्फबारी की संभावना
• ऊंचाई वाले इलाकों में तीन दिन बारिश- बर्फबारी संभव
• खराब मौसम को देखते हुए जारी किया येलो अलर्ट
मसूरी, चकराता, नैनीताल समेत उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में 22 जनवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 22, 23 और 24 जनवरी को 2000 मीटर तक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग ने बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए राज्य के पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक पहाड़ के ऊपरी हिस्सों में हिमपात के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी। उधर, गुरुवार को चारधाम समेत राज्य के अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रही। मसूरी में सुबह बारिश के बाद घना कोहरा छा गया। जबकि धनोल्टी में घना कोहरा छाने के बाद दिन में सुरकंडा और नागटिब्बा में बर्फ के फाहे भी गिरे।
उधर, चकराता में गुरुवार सुबह दस बजे से हल्की बारिश शुरू हो गयी, जो दिन भर जारी रही। सर्दी के कारण छावनी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।