Chardham Yatra: यात्रियों की सहूलियत के लिए 60 ऑफलाइन काउंटर, अब तक 14 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा 2025: यात्रियों की सहूलियत के लिए 60 नए ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर, अब तक 14 लाख रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा को इस बार और अधिक सुविधाजनक और सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड प्रशासन व पर्यटन विभाग ने कमर कस ली है। 30 अप्रैल से शुरू हो रही पावन यात्रा के लिए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 60 ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं।
अब बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आने वाले श्रद्धालुओं को भी यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी। हरिद्वार में 12, ऋषिकेश में 20, विकासनगर में 15, और गुप्तकाशी, बड़कोट, उत्तरकाशी, हीना, श्रीनगर, पांडुकेश्वर में दो-दो, जबकि सोनप्रयाग में एक काउंटर खोला जाएगा। इन काउंटरों पर यात्रा से तीन दिन पहले पंजीकरण शुरू हो जाएगा, और शुरुआती 15 दिनों तक ये काउंटर 24 घंटे सेवा देंगे।
20 मार्च से शुरू हुए आधार आधारित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अब तक 14 लाख से अधिक श्रद्धालु अलग-अलग तिथियों के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। धामों की क्षमता को ध्यान में रखते हुए 60% यात्रियों के लिए ऑनलाइन और 40% के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।
सरकार का ये कदम न केवल भीड़ को नियंत्रित करने में सहायक होगा, बल्कि असुविधा से बचाते हुए श्रद्धालुओं की यात्रा को स्मरणीय बनाएगा। तैयार हो जाइए आस्था के इस अद्भुत सफर के लिए, जहां अब हर कदम पहले से ज्यादा सुगम होगा।