You dont have javascript enabled! Please enable it! मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ तहसील धारचूला में पंहुचकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया एवं आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। - Newsdipo
December 23, 2024

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ तहसील धारचूला में पंहुचकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया एवं आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।

0
245986175_2617143718580861_4847206159295343932_n
इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों को राहत राशि के चेक भी वितरित किए
मुख्यमंत्री श्री धामी ने तहसील धारचूला मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण के कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने क्षेत्र के मृतक व्यक्तियों के प्रति दुःख एवं संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी सरकार उनके साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद करेगी।
धारचूला के बाद मुख्यमंत्री श्री धामी ने जिला मुख्यालय पहुँचकर नैनीसैनी एयरपोर्ट के विश्राम गृह में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा से हुए नुकसान की विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
 
247378269_2617143955247504_6029059897091957727_n
245961765_2617143911914175_1421145132691322371_n
246138729_2617143848580848_4013743734510262681_n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *