मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ तहसील धारचूला में पंहुचकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया एवं आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।
इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों को राहत राशि के चेक भी वितरित किए
मुख्यमंत्री श्री धामी ने तहसील धारचूला मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण के कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने क्षेत्र के मृतक व्यक्तियों के प्रति दुःख एवं संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी सरकार उनके साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद करेगी।
धारचूला के बाद मुख्यमंत्री श्री धामी ने जिला मुख्यालय पहुँचकर नैनीसैनी एयरपोर्ट के विश्राम गृह में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा से हुए नुकसान की विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।