इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री धामी ने माता मंगला व भोले जी महाराज की उपस्थिति में घंटाकर्ण धाम में ठाकुर भगत सिंह सजवाण की मूर्ति स्थल का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने ₹16 लाख 50 हजार की लागत से बनी घंटाकर्ण पम्पिंग योजना, ₹10 लाख की लागत से बने विश्राम गृह, ₹7 लाख 50 हजार की लागत से बने रैन शेल्टर, बेंचेज व साइनेज का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने घंटाकर्ण मंदिर के लिए 4.5 किमी मोटर मार्ग का निर्माण करवाए जाने, तिमली-खनेटी मोटर मार्ग के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य करवाए जाने एवं कौडियाला-बडीर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य करवाए जाने की घोषणा की। तैला-अखोडीसेरा मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य, शिवपुरी-धौड़ागल्ला मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य, हिन्डोला-मुडाला मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य एवं बांसकाटल मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य करवाए जाने की घोषणा की गई। भांग्ला मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य, गजा पसरखेत से पसरडांडा मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य, घिघुङ मोटर मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण कार्य, गजा में पर्किंग का निर्माण, आई.टी.आई. रणाकोट के अवशेष भवन का निर्माण करवाए जाने की घोषणा की गई। गजा पसरखेत से गौताचली मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य, बमणगांव-थन्यूल मोटर मार्ग का डामीरकरण, सिलकणी से पजैगांव जूनियर हाई स्कूल तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य एवं रा० इ. कॉलेज नैचोली में भवन निर्माण कार्य करवाए जाने की घोषणा की गई। नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के मुनिकीरेती में चन्द्रभागा नदी के बांये तट पर ढालवाला बन्धे में फेन्सिंग निर्माण कार्य, बेमुण्डा- पिपलेथ मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य एवं घनसाली में शिव शक्ति ढोल संस्कृति संगीत महाविद्यालय की स्थापना किए जाने की घोषणा की गई। उन्होंने गजा में निर्माणाधीन माली ट्रेनिंग सेंटर का नाम शहीद सैनिक विक्रम सिंह नेगी के नाम पर, राजकीय इंटर कॉलेज जाजल का नाम शहीद सैनिक अजय सिंह रौतेला के नाम पर तथा राजकीय इंटर कॉलेज गजा का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण सिंह चौहान के नाम पर रखे जाने की घोषणा की।