आज दिनांक 05/03/22 को अवैध नशे के विरुद्ध की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही के क्रम में सिटी कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत के नेतृत्व में सूझ-बूझ से कार्य करने वाले चौकी इंचार्ज खड़खड़ी बिजेंद्र कुमाई की कार्यशैली से गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अमित शर्मा निवासी कुराड़ा, पानीपत हरियाणा को अवैध स्मैक (20 ग्राम) के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम–
SHO सिटी राकेन्द्र सिंह कठैत
SSI मनोहर सिंह भंडारी
SI विजेंद्र सिंह कुमाईं
का0 रघुवीर सिंह, का0 मनविंदर सिंह, म0 का0 ममता कुकरेती