मसूरी में हेलीपैड का रास्ता साफ
देहरादून। मसूरी में हैलीपैड का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट ने होटल सर्वोय को भवन की ऊंचाई 21.33 मीटर तक करने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके बाद इसी होटल की छत पर हैलीपैड बनेगा। हैलीपैड बनने से मसूरी के लिए देहरादून सहित अन्य शहरों से उडान योजना के तहत हैली सेवा प्रस्तावित है। हेलीपैड के लिए जमीन न मिलने के कारण योजना आगे नहीं बढ़ पा रही थी। सरकार पयर्टक नगरी होने के कारण मसूरी को हवाई नेटवर्क से जोड़ने पर जोर दे रही है।