Site icon newsdipo

सीएम धामी व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया हुनर हाट मेले का उद्घाटन

249929246_2135943623249245_2217167390118390676_n (1)

आज केन्द्रीय मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी जी के साथ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में हुनरहाट मेले का उद्घाटन कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने हुनरहाट मेले का आयोजन उत्तराखण्ड में करवाने पर श्री मुख्तार अब्बास नकवी जी का हृदय से आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में श्री Tirath Singh Rawat जी, श्री Trivendra Singh Rawat जी, श्री नरेश बंसल जी, श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह जी एवं श्री Sunil Uniyal Gama जी उपस्थित रहे।

249192337_2135944039915870_3192416244528299286_n
Exit mobile version