बड़ी खबर : राज्य कर्मचारियों को तीन फीसद महंगाई भत्ते की मंजूरी
कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण फैसले
■ सोप स्टोन पाउडर के जीएसटी बकाये को चार वर्ष में 48 किश्तों में जमा करने को मंजूरी
■ भारत सरकार द्वारा स्थापित स्वायतशासी संस्थाओं के शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान की गई उपाधियों को उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा बोर्ड, रामनगर की उपाधियों से समकक्ष मानने को मंजूर। ■ उत्तराखंड इलेक्ट्रानिक मीडिया विज्ञापन नियमावली, 2015 संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी
*उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा नियमावली 2021 संशोधन को मंजूरी
■ कोविड 19 की तीसरी लहर के तहत कार्यों के संपादन में अधिप्राप्ति नियमावली में छूट जारी रहेगी
*उत्तराखंड राज्य निधि विज्ञान प्रयोगशाला और राजपत्रित तकनीकी समूह ख सेवा नियमावली 2021 मंजूरी
• देहरादून (एसएनबी)। पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल ने आचार संहिता लगने के ठीक पहले हुई कैविनेट शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिये। शासकीय प्रवक्ता सुवोध उनियाल ने कैविनेट की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की वैठक में 41 मामले आये। जिसमें आठवीं तक के स्कूली बच्चों को जूता और स्कूल वैग भी सरकार देगी और इसके लिए डीवीटी से पैसा दिया जाएगा। इसके अलावा कैविनेट ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए पांच करोड़ रुपये भी स्वीकृत करने के साथ ही राज्य कर्मचारियों को तीन फीसद महंगाई भत्ता देने की मंजूरी दे दी है।
शासकीय प्रवक्ता सुवोध उनियाल ने बताया कि आज की बैठक में कुल 41 मामले आये, जिसमें से कुछ के फैसले के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया गया, जबकि शेष में फैसले लिये गये। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में राज्य कर्मचारियों को तीन फीसद अतिरिक्त महंगाई भत्ते को मंजूरी ।