August 30, 2025

सीएम धामी ने आज नई टिहरी में आयोजित ‘जनसंवाद’ – आपका सुझाव हमारा संकल्प कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

0

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर पालिका परिषद हॉल, नई टिहरी में आयोजित ‘जनसंवाद’ – आपका सुझाव हमारा संकल्प कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री धामी ने पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे संवाद किया गया एवं उनकी समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने विकासखण्डों के ग्राम प्रधानों को मनरेगा, एन०आर०एल०एम०, स्वयंसहायता समूहों में कार्यों एवं ग्राम स्तर पर उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा पंचायत प्रतिनिधियों के आम जनता से सीधे जुड़े होने के कारण उनके सुझाव महत्वपूर्ण होते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड, हिंदुस्तान का श्रेष्ठ राज्य बने इसके लिए विकल्प रहित संकल्प के मंत्र के साथ हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है। सरकार प्रत्येक व्यक्ति से आए सुझाव पर कार्य करेगी। हम राजनीति में लोकनीति पर कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *