You dont have javascript enabled! Please enable it! सीएम धामी ने आज मसूरी में लगभग ₹200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। - Newsdipo
August 11, 2025

सीएम धामी ने आज मसूरी में लगभग ₹200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मसूरी में मसूरी विधानसभा क्षेत्र की लगभग ₹200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने मसूरी के आईडीएच लंढौर में शिफन कोट से स्थानांतरित परिवारों के लिए आवास निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।मुख्यमंत्री श्री धामी ने ₹18.20 करोड़ की लागत के मसूरी टाऊन हॉल एवं ₹31.95 करोड़ की लागत के मसूरी में किंग्रेग में मल्टी लेवल पार्किंग का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने ₹144.46 करोड़ की लागत के मसूरी पुनर्गठन पेयजल योजना का शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि मसूरी प्रमुख पर्यटक स्थल है, कई वर्षों से यहां पार्किंग की आवश्यकता महसूस हो रही थी अब पार्किंग के बन जाने से पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना पर विशेष जोर दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि मसूरी राज्य निर्माण के आंदोलन की जन्मभूमि रही है। मसूरी और खटीमा दोनों ऐसे स्थान है जहां से उत्तराखण्ड को अलग राज्य बनाने के लिए राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी। सरकार आंदोलनकारियों के सपनों को हक़ीक़त में बदलने की लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा मसूरी में जीरो प्वांइट पर 500 वाहनों की पार्किंग बनाई जाने, खट्टा पानी सड़क मार्ग का निर्माण करवाए जाने एवं नगर पालिका मसूरी से जमीन उपलब्ध होने पर शेष 50 आवासों का निर्माण राज्य सरकार द्वारा करवाए जाने की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि मसूरी में यदि नगर पालिका मसूरी से जमीन मिलती है, तो वेंडर जोन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गढ़वाल सभा के भवन के लिए ₹1.5 करोड़ की स्वीकृति दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *