You dont have javascript enabled! Please enable it! CM Pushkar Dhami Announcement
December 23, 2024

खुशखबरी : CM धामी ने इस जिलों को करोड़ों की सौगात देने के बाद की बड़ी घोषणा…

0
Collage_2023-07-24_20_49_542_nihnsuSh2U

CM Pushkar dhami announcement: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर वासियों को दी बड़ी सौगात, ₹28.63 करोड़ की 24 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही की बड़ी घोषणाएं…

अपने एक दिवसीय दौरे पर उधमसिंह नगर जिले पर पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर वासियों को करोड़ों की सौगात देते हुए ₹28.63 करोड़ की 24 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों के लिए बनाए गए 335 आवासों का लोकार्पण करते हुए पांच परिवारों के मुखियाओं को आवास की चाबी भी सौंपी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पांच लोगों को ₹50-50 हजार की धनराशि के चेक भी प्रदान किए ‌।

ये न‌ई घोषणाएं भी की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने:-
1) गिरीताल का सौंदर्यीकरण कर इसका प्रबंधन नियमित रूप से कुमाऊँ मण्डल विकास निगम को सौंपने पर विचार करने का आश्वासन आम जनता को दिया।
2) काशीपुर के अन्तर्गत ढेला नदी से चलतीकरण, मानपुर की सैनिक फार्म कॉलोनी, सिल्वर सिटी में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की घोषणा की।
4) काशीपुर नगर निगम के पश्चिमी भाग स्थिति जीर्णशीर्ण आवासीय भवनों को ध्वस्त करके शॉपिंग कॉम्पलेक्स, पार्किंग रेस्टोरेंट एवं आवास का निर्माण कराए जाने की बात आम जनमानस से कही।
5) उन्होंने डेस्क ऑफिस तथा दुकानों की छत पर हॉल, टांडा तिराहा एवं चौती चौराहे के पास 8 सीटर एस्पीरेशनल टॉयलेट कॉम्पेक्स का निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *