You dont have javascript enabled! Please enable it! CM योगी की बहन शशि भावुक होकर बोली शपथ ग्रहण से पहले “एक बार आकर मां से मिल लीजिए” - Newsdipo
December 24, 2024

CM योगी की बहन शशि भावुक होकर बोली शपथ ग्रहण से पहले “एक बार आकर मां से मिल लीजिए”

0
1648105511908

Shashi Singh Yogi Sister उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन ने के भाई से बड़ी भावुक अपील

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उत्तर प्रदेश में भाजपा के बहुमत सरकार लाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 35 वर्ष का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है अब जहां सबकी निगाहें 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के इकाना स्टेडियम में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हैं वही इस दौरान उनकी बहन शशि सी हैं कि शपथ ग्रहण से पहले उनसे एक बड़ी भावुक अपील है। शशी सिंह ने मीडिया के एक इंटरव्यू के माध्यम से योगी आदित्यनाथ के लिए एक संदेश भेजा है वह कहती हैं कि मां अपने बेटे को बहुत याद करती हैं उनकी इच्छा है कि अजय एक बार शपथ ग्रहण से पहले घर आकर उनसे मिले शशि, सिंह के अनुसार अजय बिष्ट (योगी आदित्यनाथ) ने 18 वर्ष की उम्र में घर को त्याग दिया था जबकि उस समय परिवार को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह सन्यासी बनने जा रहे हैं।

मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोठार गांव की रहने वाली शशि देवी चाय बेचकर परिवार का गुजारा करती हैं। शशि देवी तीर्थ नगरी ऋषिकेश में चाय की दुकान चलाती हैं। बता दें कि शशि देवी तीर्थनगरी ऋषिकेश में चाय की दो दुकानें हैं। उनकी एक दुकान नीलकंठ मंदिर के पास है और दूसरी भुवनेश्वरी मंदिर (पार्वती मंदिर) के पास है। इन दुकानों में वह चाय, पकौड़ी और प्रसाद बेचती है। वह हमेशा कहती आई है कि वे अपने भाई से उत्तराखंड का भी भला चाहती हैं। वे कहती हैं कि उनका भाई उनके लिए कुछ या न करे, लेकिन पहाड़ की जनता के लिए कुछ अच्छा जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *