कोरोना: उत्तराखंड में 85 और मरीजों में ओमीक़ोन की पुष्टि
*पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव *उत्तराखंड में कोरोना के 2682 नए मरीज
उत्तराखंड में कोरोना का ओमीक्रोन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। रविवार को आई 159 सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में से 54 प्रतिशत सैंपल ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 93 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि रविवार को दून मेडिकल कॉलेज से 159 कोरोना पॉजिटिव सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट मिली। उन्होंने बताया कि 159 सैंपलों में से 85 में ओमीक्रोन वैरिएंट का संक्रमण पाया गया है। राज्य में इससे पहले ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या आठ थी, जो अब बढ़कर 93 हो गई है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि एक लॉट में 54 प्रतिशत सैंपल ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने से साफ है कि वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है।
उत्तराखंड में कोरोना के 2682 नए मरीज
देहरादून। राज्य में रविवार को कोरोना के 2682 नए मरीज मिले और 338 इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 70 हजार के करीब, जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 17 हजार 223 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून में 1331 नए मरीज मिले हैं। जबकि, हरिद्वार में 351, नैनीताल में 188, पौड़ी में 159 यूएस नगर में 281 नए मरीज मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा में 74, बागेश्वर में 71, चमोली में 35, पिथौरागढ़ में 69, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 79, उत्तरकाशी में 31 नए मरीज मिले हैं। चम्पावत में नया मरीज नहीं मिला।
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में खुद ही इसकी जानकारी दी। इधर, तीरथ के पॉजिटिव आने से भाजपा में हड़कंप मच गया है। दरअसल तीरथ सिंह रावत शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक में पार्टी चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के साथ ही सभी शीर्ष नेता भी मौजूद थे। इसके अलावा पार्टी दफ्तर में तीरथ की अन्य पदाधिकारियों से भी मुलाकात हुई थी। रविवार को तीरथ सिंह रावत ने बताया कि तेज बुखार होने पर मैंने कोविड जांच करवाई, जो पॉजिटिव आयी है। उन्होंने कहा कि कल शाम से ही मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से भी आइसोलेट होने और कोविड टेस्ट कराने की अपील की।