सिराज ने अपनी ‘कंजूसी’ से बना डाला रिकॉर्ड, दुनिया भर के गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से कहर ढाया हुआ है. हर मैच के साथ वो नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए बीता साल प्रदर्शन के लिहाज से काफी शानदार रहा. अपने उसी फॉर्म को उन्होंने जारी रखते हुए उन्होंने इस साल की शुरुआत भी धमाकेदार की है. सिराज पावरप्ले के किंग तो हैं ही साथ ही साथ रन देने के मामले में उनकी कंजूसी भी गजब है.
भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने शनिवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया जिससे मेजबान टीम ने आठ विकेट की जीत से तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. इस जीत में सिराज का भी अहम रोल रहा.
सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कमाल की गेंदबाजी की. अपने छह ओवर के स्पेल में महज 10 रन देकर उन्होंने एक विकेट झटका, इस स्पेल में उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. पहले वनडे में भी सिराज ने एक मेडन ओवर डाला था. वो साल 2022 से अब तक सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज हैं.
सिराज ने साल 2022 से अब तक 17 मेडन ओवर डाले हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड जिन्होंने 14 मेडन ओवर डाले हैं. 10 मेडन डालने वाले ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर हैं.
सिराज ने इस साल अब तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके 15 विकेट हैं. वो इस साल अब तक भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं.