You dont have javascript enabled! Please enable it! उत्तराखंड : केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम हो रही साइबर ठगी, आप भी सतर्क रहें - Newsdipo
December 23, 2024

उत्तराखंड : केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम हो रही साइबर ठगी, आप भी सतर्क रहें

0
1652793414283

kedarnath helicopter booking price:केदारनाथ धाम की यात्रा मे हेलिकॉप्टर यात्रा की बुकिंग के नाम पर यात्री हो रहे हैं साइबर ठगी के शिकार

जहां चार धाम यात्रा 2022 शुरू हो चुकी है वही चार धाम यात्रा में यात्रियों को हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी का शिकार होना पड़ रहा है। यदि आप भी केदारनाथ धाम की यात्रा हेलीकॉप्टर से करना चाहते हैं तो बुकिंग करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ने ले। हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले बहुत से मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि साइबर ठग हेली बुकिंग के साथ वीवीआईपी दर्शन और स्पेशल पूजा कराने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे हैं। बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा वीआईपी दर्शन और विशेष पूजा का विकल्प बंद कर दिया गया है। वैसे तो साइबर ठगी का शिकार होने वाले देश भर के कई लोग है लेकिन ताजा मामला महाराष्ट्र तथा देहरादून के परिवार का सामने आया है जिनके साथ हेली सेवा बुकिंग के नाम पर ठगी हुई है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के अनुसार केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर के नाम पर ठगी की 30 से अधिक शिकायतें मिली हैं। अधिकांश ठगी का शिकार हुए लोग गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे दूर राज्यों से हैं। गुप्तकाशी पहुंचने के बाद जब यहां फर्जी टिकट होने पर उनसे एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया तो अधिकांश लोगो ने इससे मना कर दिया। उनका कहना है कि पुलिस ने अपने स्तर पर तीन लोगों के मुकदमे दर्ज किए हैं। जिसके जरिए ठगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। साइबर ठग केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा नहीं मिलने तथा भीड़ में दर्शन के लिए लंबी लाइन लगने का फायदा उठा रहे हैं। बताते चले कि गूगल पर केदारनाथ हेली सेवा सर्च करने पर सरकारी वेबसाइट से पहले फर्जी वेबसाइट तथा फोन नंबर शो हो रहे हैं। हेली सेवा बुकिंग ठगी के साथ ही ठग वीआईपी दर्शन और पूजा की बुकिंग का ऑप्शन देकर भी लोगो को ठगी का शिकार बना रहे हैं। हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए सरकारी साइट www.heliservices. uk.gov.in है। इस साइट पर बुकिंग खुलते ही टिकट बुक किए जा सकते हैं। यदि हेली सेवा बुकिंग करने के लिए साइट पर मोबाइल संपर्क किया जा रहा हो, या इसके अलावा खाते में रकम जमा करने के लिए कहा जाए तो समझ जाएं की आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *