फैसला: पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव तय समय पर ही होंगे
केंद्रीय चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के साथ तीन अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव समय से होंगे। सभी राजनीतिक दलों ने भी यही मांग की है।
आयोग के अनुसार, मतदान का समय भी एक घंटा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा पूरी तरह अशक्त दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और कोविड रोगियों को घर से मतदान की सुविधा दी जाएगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और हाईकोर्ट द्वारा चुनाव टालने के आग्रह से जुड़े • सवाल पर कहा कि आयोग संविधान की जिम्मेदारी निभाएगा। चुनावों में प्रति पोलिंग बूथ वोटरों की संख्या 1500 की बजाय 1250 की जाएगी। कहा, आयोग आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद चुनावी सभा, यात्राओं, रोड शो आदि के बारे में विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगा। डिजिटल रैली के आदेश भी दिए जा सकते हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार, उन्हें पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अब तक पांच हजार पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण हो चुका है।
घर से मतदान की वीडियोग्राफी होगी
घर से मतदान के लिए पहले संबंधित व्यक्ति को पोलिंग एजेंट को सूचना देनी होगी। ऐसे लोगों के नामों की सूची राजनीतिक दलों को दी जाएगी ताकि पारदर्शिता बरती जा सके। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी।