Site icon newsdipo

उत्तराखंड से दिल्ली जा रही रोडवेज बस हो गई दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों में मची चीख-पुकार

c1_iMarkup_20220818_170603_-182b0c2f437_8-1024x538

Dehradun Delhi Roadways Bus: उत्तराखंड रोडवेज बस हुई हादसे का शिकार देखते ही देखते यात्रियों में मची चीख-पुकार चालक की हालत गंभीर

इस वक्त की एक बड़ी खबर मुजफ्फरनगर से सामने आ रही है जहां उत्तराखंड रोडवेज की वोल्वो बस डिवाइडर से जा टकराई जिसमें गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं 5 यात्री घायल भी हो गए। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर बुढ़ाना अंडरपास के समीप कार को बचाने के प्रयास में देहरादून से दिल्ली जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की वोल्वो बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

देखते ही देखते बस में सवार 18 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आपको बता दें कि अगर डिवाइडर नहीं होता तो बस खाई की ओर जा सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में चालक शारिक निवासी रूड़की की हालत गंभीर बनी हुई है और पांच यात्री घायल हुए हैं। वही मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया! पुलिस ने लोगों की मदद से चालक और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों को सेंट फ्रांसिस हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने चालक को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया। वही अब परिवहन विभाग के अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली है।

Exit mobile version