Site icon newsdipo

उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहां डंपर के उड़े परखच्चे, दो की मौत

IMG-20230412-WA0038.jpg

देहरादून – उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं तेज गति लगातार लोगों के लिए मौत का सबब बन रही है ऐसा ही मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है जहां प्रेमनगर को सूचना मिली कि धूलकोट के जंगल में एक डम्पर अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड से टकरा गया है, जिसमें डम्पर चालक और परिचालक की मौके पर ही मृत्यू हो गयी।

सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल् मौके पर पहुंचा तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन से दोनो शवों को बाहर निकाला गया। घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त डम्पर प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत धर्मकांटे से रेता बजरी की तौल कराकर सेलाकुई की ओर जा रहा था,

इस दौरान धूलकोट के जंगल में उक्त वाहन अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गया। पुलिस द्वारा दोनो शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मॉर्चरी में रखवाया गया है।

Exit mobile version