Dehradun Pithoragarh flight Update: 25 जुलाई से शुरू हो सकती है दून पिथौरागढ़ फ्लाइट जाने शेड्यूल
Dehradun Pithoragarh flight update: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा फ्लाई बिग कंपनी का 17 सीटर विमान, 25 से शुरू हो सकती है हवाई सेवा, जाने किराया एवं शेड्यूल…
देहरादून से पिथौरागढ़ का सफर करने वाले यात्रियो के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां देहरादून -पिथौरागढ के बीच हवाई सेवा 25 जुलाई से शुरू होने के आसार है।जिसके लिए तैयारिया लगभग पूर्ण कर ली गई है।फ्लाइट के संचालन को लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की टीम द्वारा बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट का दौरा किया गया। डीजीसीए की अनुमति मिलने के पश्चात ही इस फ्लाइट को शुरू किया जाएगा। खराब मौसम की स्थिति मे इस फ्लाइट की उडान मे बाधा पड सकती है। बता दे कि फ्लाईबिग कंपनी पहली बार देहरादून एयरपोर्ट से अपनी उड़ान शुरू करने जा रही है। इसके लिए एयरपोर्ट पर कंपनी की ओर से जरूरी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं। बताते चले कि कंपनी का 17 सीटर विमान एयरपोर्ट पहुंच चुका है।
सूत्रों के अनुसार फ्लाई बिग का यह विमान देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सुबह साढ़े आठ बजे उड़ान भरेगा और एक घंटे बाद सुबह 9:30 मिनट पर पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां 15 मिनट रूकने के बाद विमान 9:45 बजे पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा और 10:20 बजे पंतनगर पहुंचेगा। जहां दस मिनट ठहरने के बाद 10:30 मिनट पर पुनः विमान पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा और 11:10 बजे नैनीसैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ पर लेंडिंग करेगा। तदोपरांत 11:25 बजे विमान देहरादून के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 12:25 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।कंपनी द्वारा देहरादून से पिथौरागढ़ तक का किराया 3600 रूपए प्रति यात्री निर्धारित किया है।