सिरफिरे भाई का खौफनाक हमला: दुकान में बैठे युवक पर धारदार हथियार से किया वार, लहूलुहान हाल में अस्पताल में भर्ती

Dehradun:शहर के बिंदाल बस्ती में सोमवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने दुकान में बैठे शख्स पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, हमला इतना अचानक और खतरनाक था कि मौके पर मौजूद लोग सहम गए। लहूलुहान हालत में घायल सुंदर साहनी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
रिश्तों पर लगा खून का दाग
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कोई बाहरी नहीं, बल्कि पीड़ित का चचेरा भाई ही है। बताया जा रहा है कि हमले से कुछ घंटे पहले दोनों के बीच शराब के नशे में जमकर झगड़ा हुआ था, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
इलाके में दहशत, पुलिस सतर्क
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। नगर कोतवाली पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।