Site icon newsdipo

देहरादून: प्रशासन द्वारा सब्जियों और टमाटर की रेट लिस्ट सोशल मीडिया पर की जाएगी प्रसारित

Collage_2023-07-21_02_12_033_6XIetTkw7v-1024x548.jpeg

Dehradun Vegetable market: सब्जियों के दामों में मुनाफाखोरी होगी कम प्रशासन सोशल मीडिया पर जारी करेगा रेट लिस्ट

देहरादून वासियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां अब सब्जियों की महंगाई के कारण आपकी रसोई का बजट नहीं बिगड़ेगा क्योंकि अब टमाटर तथा अन्य सब्जियों की रोजाना की रेट लिस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित की जाएगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सब्जियों के दामो का आसमान छूने के कारण खासकर टमाटर आम आदमी के बजट के दायरे से बाहर होता जा रहा है।टमाटर और अन्य सब्जियों के दामों में मुनाफाखोरी रोकने के लिए अब रोजाना टमाटर और सब्जियों की रेट लिस्ट जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जाएगी।जिलाधिकारी सोनिका द्वारा इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

इसके साथ ही मंडी निरीक्षक और पूर्ति निरीक्षक को नियमित रूप से मंडियों का निरीक्षण करने और थोक व फुटकर की प्रत्येक दुकान पर सब्जियों की रेट लिस्ट चस्पा करने के भी निर्देश दिए है। क्योकि फुटकर में टमाटर और सब्जियों को मनमाने दामों पर बेचा जा रहा है इसलिए दामों को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से टमाटर के दाम भी तय किए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी फुटकर विक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे हैं।ऐसे में मुनाफाखोरी को रोकने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी सोनिका द्वारा संंबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

Exit mobile version