देहरादून पुलिस ने चोरी व टप्पे बाज़ी का किया खुलासा

कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली सफलता, पित्थुवाला बन्द घर मे हुई बडी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त गणो के कब्जे से चोरी की गयी नगदी , लाखो के जेवरात व चोरी किये गये रुपयो से खरीदी गई एक नई एक्टिवा
अभियुक्त गणो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनो नशे के आदि है नशे के लिए रुपयो की आवश्यकता के चलते हमारे द्वारा दिनांक 31-10-21 को वन विहार पित्थुवाला मे दिन के समय बन्द मकानो की रैकी की गयी, इस दौरान हमें पित्थूवाला क्षेत्र में एक बन्द मकान दिखाई दिया, जहाँ मौका देखकर हम दोनो ने मिलकर घर के अन्दर से नगदी 2,20000/- रुपये (दो लाख बीस हजार रुपये ) , सोने चाँदी के जेवरात चोरी कर लिये थे, जिसमे से 90 हजार रुपये की हमने नई स्कूटी खरीदी तथा शेष नगदी को हमने आपस में बाँट लिया , उन पैसो में से हमने कुछ रुपये नशे व खाने पीने पर खर्च कर लिये।
नाम पता अभियुक्त-
1- इकराम पुत्र वसीर निवासी शिमला बाईपास, थाना पटेलनगर, देहरादून उम्र 24 वर्ष।
2-शहदाब पुत्र शफुदीन निवासी बडी मस्जिद वाली गली माजरा, थाना पटेलनगर देहरादून, उम्र 21 वर्ष।
अभियुक्तगणो से बरामदगी का विवरणः
1- 60,300/- रु0 नगद
2- जेवरात पायजेब- 02 जोडी
3- लॉकेट अहोई माता-01
4- चाँदी का दाना -01
5- सोने के झुमके- 01 जोडी
6- सोने की नोज पिन-01
7- पायजेब चाँदी के -03
8- बच्चो के पायजेब- 02 जोडी
9- पैरो की बिछुवे -08 जोडी
10-चोरी के पैसो से खरीदी गयी एक्टिवा-6G बिना नम्बर (कीमत 90,000/- रु0)
2-बसंत विहार पुलिस ने रैकी कर सड़को पर खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर उसमे रखा सामान आदि चोरी (टप्पेबाजी) करने वाले गैंग का किया खुलासा।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
- मनीष उर्फ मोनू पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम मुखमेल पुर थाना अलीपुर जिला नार्थ दिल्ली हाल निवासी अमृत विहार बुराड़ी, थाना नार्थ दिल्ली, उम्र 27 वर्ष।
- संदीप चौहान पुत्र दयाराम चौहान निवासी संतनगर गली न. 102 थाना बुराड़ी, जिला नार्थ दिल्ली, उम्र 30 वर्ष।
- महेंद्र कुमार उर्फ फौजी पुत्र पारस नाथ निवासी ग्राम बोदरी थाना जौनपुर जिला वाराणसी, उत्तर प्रदेश हाल 77/21 सत्य बिहार कॉलोनी थाना बुराड़ी जिला नार्थ दिल्ली, उम्र 30 वर्ष।
अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि यह तीनो आस पास ही रहते है, लॉकडाउन में हमारे पास कोई काम नही था तो हम तीनों ने मिलकर जल्दी पैसे कमाने की सोची और हम हमारे मोहल्ले के मोहित वालिया से मिले, जिसने हमे बताया कि बड़े- बड़े शहरों में लोग कार में कीमती सामान रखते है और सामान को कार में छोड़कर चले जाते है, जिसका शीशा तोड़कर उनमें रखा कीमती सामान चोरी करके उसको बेचकर अच्छा पैसा मिल जाता है, जिस पर हमें लालच आ गया और फिर हमने दिल्ली में कई जगह ऐसे घटनाये की, जिससे हमें ठीक ठाक पैसा मिला। उसके बाद हमने पिछले महीने देहरादून घूमने और यहाँ पर भी घटना करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक पिछले महीने हम तीनों संदीप की कार, जिसे हम घटना में प्रयोग करते है, से देहरादून आये और फिर जब हम देहरादून में घूम रहे थे तो एक कार में बैग रखे दिखाई दिए, जिसका गुलेल से शीशा तोड़कर हमने बैग चोरी कर लिए थे। हमे कार से जो भी लेपटॉप या मोबाइल आदि समान मिलता है, उसे महेंद्र olx एवम अन्य लोगों को अच्छी कीमत में बेच देता है और फिर हम तीनों पैसा आपस में बांट लेते है। हमारे पास से 05 अन्य लेपटॉप जो मिले है, वो भी हमने ऐसे ही कार का शीशा तोड़कर दिल्ली में अलग- अलग जगहों से चोरी किये थे, जिन्हें हम बेचने के लिए जा रहे थे कि पकड़े गए।
बरामदगी
थाना बसंतविहार की घटना से संबंधित - एक लेपटॉप hp कंपनी
- एक माउस, एक चार्जर
- एक रबर गुलेल
- दो बैग
- आधार कार्ड आदि (वादी के)
- घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट डिजायर नंबर DL 8CAG- 5374
अन्य घटनाओं से संबंधित 05 लेपटॉप विभिन्न कंपनी के, जिनको दिल्ली से विभिन्न स्थानों से चोरी करना बताया, जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है।
कुल बरामद लेपटॉप की संख्या- 06
बरामद माल की कुल अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपये।