Site icon newsdipo

उत्तराखंड: दिल्ली से देहरादून का सफर होगा महज 2.5 घंटे में 60 फिसदी काम हुआ पूरा

Collage_2023-07-12_14_24_552_fEH48Xvz4t

Delhi Dehradun highway News: पूर्वी दिल्ली से देहरादून आनेवाले यात्रियो को दिसंबर से मिलेगा नया रास्ता जाम से मिलेगा निजात

पूर्वी दिल्ली से देहरादून का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रहे हैं। जी हां पूर्वी दिल्ली से देहरादून जाने वाले यात्रियों को आगामी दिसंबर मे नया रास्ता मिल जाएगा। जहां लोगों को जाम से निजात पाने के साथ ही सफर करने में हमें भी कम लगेगा।बता दे कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इसके लिए डेडलाइन भी तय कर दी गई है। बताते चले कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा अक्षरधाम से देहरादून तक लगभग 210 तक किमी. लंबे हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। जिसका लगभग 60 फीसदी तक कार्य पूर्ण हो चुका है।वही नितिन गडकरी ने शेष बचे हुए कार्य को भी तेजी से पूरा करने की डेडलाइन दिसंबर 2023 दी है। दिसंबर से दिल्‍ली से देहरादून की ओर जाने वाले यात्रियो को मेरठ, मुजफ्फरनगर की ओर से जाने के साथ ही अब दूसरा विकल्‍प भी मिल जाएगा।

Exit mobile version