Site icon newsdipo

नानकमत्ता पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अपहरण हुए मामले का खुलासा।

CollageMaker_20211128_193115371

वादी कमल कुमार पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम सिद्वा थाना नानकमत्ता जनपद ऊधम सिह नगर द्वारा थाना नानकमत्ता को प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 26/11/21 को उसके भाई आकाश को कुछ लोग गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गये है इस सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर तत्काल रवाना हुई, थानाध्यक्ष के०सी० आर्य नानकमत्ता के नेतृत्व में टीमे गठन करते हुए स्वय भी टीम के साथ लगकर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया।जिसमे पुलिस को एक मोटर साईकिल बिना नम्बर सीवीआर व एक कार स्विफ्ट ग्रे कलर नम्बर 4161 (आगे का नम्बर अस्पष्ट) नही था, घटना में सरीक होना पाया गया, अभियुक्तगणो का घटनास्थल पर आना व जाना पाया गया। अपहरणकर्ता अपर्हत आकाश को सिसईखेडा में फेक कर चले गये जिसे उपचार हेतु नानकमत्ता अस्पताल पहुंचाया गया।
गठित टीम द्वारा मामले अपहरणकर्ताओं को अपर्हत आकाश उपरोक्त से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी लेकर गठित टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से दिनांक 27/11/21 को अभियुक्तगणों के मस्कन पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त (1) रिहान पुत्र इरफान उम्र 21 वर्ष (2) बिलाल पुत्र इरफान उम्र 19 वर्ष (3) शहरोज उर्फ सरोज पुत्र आफाक खान उम्र 20 वर्ष निवासीगण कच्ची खमरिया रोड प्रेम कलौनी लालपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कार स्विीफ्ट नम्बर DL 09 CK 4161, एक मोटर साईकिल होन्डा सीवीआर बिना नम्बर रंग काला व दो मोबाईल बरामद किये गये हैं।

“अभियुक्तों द्वारा अपहरण करने का कारण”
पूछताछ पर अभियुक्तणो द्वारा बताया गया कि आकाश अभियुक्तगणो की बहन से फोन द्वारा वार्तालाप करता था जिस कारण गुस्से में आकर उसको एक राय होकर आपराधिक षडयंत्र के तहत जबरन उठाकर ले जाकर मारपीट गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे।
दिनांक 28/11/21 को अभियुक्ता उमा उर्फ सोनी पुत्री छोटेलाल निवासी फुलसुंगी को भी गिरफतार किया गया। उमा उर्फ सोनी द्वारा अपर्हत आकाश कुमार को फोन के जरिये योजना के अनुसार हनीट्रेप में फसाकर अलमस्त तिराहे पर बात कर बुलाया गया और घटना को अंजाम दिया गया घटना का मास्टर माइण्ड रिहान पुत्र इरफान है।

घटना शामिल वाछित अभियुक्त
1- राजा कश्यप पुत्र ओमपाल कश्यप
निवासी गधा कलौनी कच्ची खमरिया रोड लालपुर किच्छा
2- तुषार पुत्र नामालूम निवासी किच्छा की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त
(1) रिहान पुत्र इरफान उम्र 21 वर्ष
(2) बिलाल पुत्र इरफान उम्र 19 वर्ष
(3) शहरोज उर्फ सरोज पुत्र आफाक खान उम्र 20 वर्ष
(4) उमा उर्फ सोनी पुत्री छोटेलाल निवासी फुलसुंगी उम्र 20 वर्ष

बरामदगी माल
1- एक कार स्विीफ्ट नम्बर DL 9 CK 4161,
2- एक मोटर साईकिल होन्डा सीवीआर बिना नम्बर रंग काला चैसिस No.
ME4MC421CC8009805
3- एक मोबाईल फोन OPPO कम्पनी A53,
4- एक मोबाईल फोन VIVO Y21

अनावरण करने वाली पुलिस टीम
1 – क्षेत्राधिकारी श्री मनोज कुमार ठाकुर
2- थानाध्यक्ष श्री के०सी० आर्य
3- उ0नि0 श्री जावेद मलिक
4- उ0नि0 सुश्री मंजू पवार
5- उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र आर्या
6- कानि० 423 विनित कुमार
7- कानि० 125 सुरेन्द्र सिह
8- कानि0 349 बोपिन्दर कुमार
9- कानि0 608 नरेन्द्र रोतैला
10- कानि० चालक प्रकाश जोशी
11- कानि० 172 सुरेश कुमार
12- कानि० 1102 राजेश कुमार
13- म०कानि० 309 बीना कोहली
14- म०कानि० 475 शिवन्ती राणा

Exit mobile version