देहरादून। प्रदेश में सहायक अध्यापक एलटी से लेक्चरर के 2200 से अधिक पदों पर पदोनत्ति में देरी से शिक्षकों में नाराजगी है। शिक्षकों का कहना है कि सितंबर में शासन में हुई बैठक में एक सप्ताह के भीतर पदोन्नति का आश्वासन दिया गया था, लेकिन पांच महीने बाद भी शिक्षकों को पदोन्नति नहीं मिल पायी है।
प्रदेश में सहायक अध्यापक एलटी के लेक्चरर के पदों पर पदोन्नति के लिए विभाग की ओर से पूर्व में शिक्षकों से वार्षिक गोपनीय आख्या मांगी गई थी। एसीआर मांगे जाने के बाद शासन की ओर से लोक सेवा आयोग को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन आयोग की ओर से कुछ आपत्तियों के बाद इसे लौटा दिया गया। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री डा. सोहन माजिला के मुताबिक शिक्षा निदेशालय इस मामले में आपत्तियों का निपटारा करते हुए शासन को फिर से प्रस्ताव भेज चुका है। शासन में इस संबंध में 23 सितंबर 2021 को बैठक हुई थी। बताया गया था कि एक सप्ताह के भीतर 2200 से अधिक पदों पर शिक्षकों की पदोन्नति होगी, लेकिन अब तक शिक्षकों को पदोन्नति नहीं मिल पायी है।
आयोग नहीं भेजी पदोन्नति की फाइल : शिक्षा निदेशालय से आपत्तियों का निपटारा करने के बाद फाइल शासन को भेजी जा चुकी है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि फाइल शासन में है। जिसे अभी लोक सेवा आयोग को नहीं भेजा जा सका है।