September 26, 2025

जनपद_उधम_सिंह_नगर_पुलिस “किच्छा पुलिस टीम द्वारा रात्रि में घर से लापता मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलाया”

0
241275743_3136377019928714_5208145918281134719_n

दिनांक 12-13 नवंबर 2021 की रात्रि में 112 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर सूचना प्राप्त हुई कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किशनपुर में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति भटक रहा है। इस सूचना पर कोतवाली किच्छा से उपनिरीक्षक गौरव जोशी, कांस्टेबल विजय सिंह व चीता कर्मचारीगण कॉन्स्टेबल त्रिलोक पांडे व अशोक कुमार टमटा द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को सुरक्षा की दृष्टि से सहायता प्रदान की गई उससे विभिन्न तरीकों से पूछताछ करने पर उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति द्वारा खुद का नाम हसीन पुत्र स्वर्गीय शकील अहमद निवासी मोहल्ला देवरनिया नई बस्ती मजार के पीछे, थाना देवरिया, जिला बरेली बताया। इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा द्वारा देवरनिया थाना प्रभारी से जरिए दूरभाष संपर्क किया गया, जिनके द्वारा उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के परिजनों से संपर्क किया गया जिन से जानकारी प्राप्त हुई कि उनके रिश्तेदार किच्छा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 12 में रहते हैं। इस पर उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति हसीन उपरोक्त को उसके रिश्तेदार श्री खालिद पुत्र लईक अहमद निवासी वार्ड नंबर 12 किच्छा तथा फिरासत खान पुत्र रियासत खान निवासी वार्ड 12 सभासद किच्छा के सकुशल सुपुर्द किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *