जनपद_उधमसिंहनगर_पुलिस 10.20 ग्राम स्मैक के साथ 01 व्यक्ति काशीपुर पुलिस की गिरफ्त में।

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र महोदय द्वारा चलाये जा रहे ऑपेरशन क्रैकडाउन अभियान व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जिला स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम एवं इससे जुड़े लोगों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी महोदय, काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की सुरागरसी एंव पतारसी करते हुये आज दिनांक 09-11 2021 को उ0नि0 गणेश भट्ट प्रभारी चौकी बांसफोडान द्वारा मय टीम के मुखबिर की सूचना पर सलमान पुत्र श्री रियजुल हुसैन निवासी मौ० अल्लीखा थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को 10.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफतार किया गया। चौकी प्रभारी बांसफौड़ान उ0नि0 श्री गणेश भट्ट की बरामदगी के आधार पर थाने पर एफआईआई नम्बर 454 / 2021 बनाम सलमान पुत्र श्री रियजुल हुसैन निवासी मौ० अल्लीखां थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफतार शुदा अभियुक्त गण
1सलमान पुत्र श्री रियजुल हुसैन निवासी मौ० अल्लीखां थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर
बरामदा माल का विवरण
अभियुक्त सलमान से बरामद 10.20 ग्राम
बरामद माल की कीमत
अर्न्तराष्ट्रीय कीमती 1,30,000 / ( एक लाख तीस हजार रूपये लगभग )
पुलिस टीम का नाम
1- प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूडी
2-व०उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा
3- उ०नि० श्री गणेश भट्ट
4- का० सुनील तोमर
5- का० दिनेश कुमार
6-का0 कैलाश चन्द्र
7- का० कुशल सिंह
8-का० सुरेन्द्र सिंह
9-का० जगदीश फर्त्याल
10- म०का० रिचा