देहरादून वासियों के लिए डायवर्सन प्लान: विक्रम ऑटो रूट योजना दिनांक 4/12/2021
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कल 04 दिसम्बर को परेड ग्राउण्ड, देहरादून में होने वाली जनसभा के दृष्टिगत आम जन को परेशानी न हो इसके लिए सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। इसके तहत कार्यक्रम स्थल के आसपास जीरो जोन रहेगा। डायवर्जन प्लान सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक लागू रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय से कम से कम से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र के लिए निकलें, ताकि वे समय से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच जाए। आपातकालीन, आवश्यक सेवाओं और परीक्षा से संबंधित वाहनों को नहीं रोका जाएगा।