Breaking News: डॉ. चन्द्र दत्त सूंठा बने उच्च शिक्षा के निदेशक
देहरादून। उच्च शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष / निदेशक, उच्च शिक्षा के 1 मार्च 2023 को रिक्त हुए पद के सापेक्ष उपरोक्त पद पर प्रोन्नति / तैनाती हेतु कार्मिक विभाग, उत्तराखण्ड शासन के स्तर पर सम्पन्न विभागीय चयन समिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार नियमित चयनोपरान्त डॉ० चन्द्र दत्त सूंठा, प्राचार्य (प्रभारी निदेशक), उच्च शिक्षा को निदेशक, उच्च शिक्षा के पद (वेतनमान रू0 144,200 – 2,18,200 पे मैट्रिक्स एकेडमिक लेवल – 14 ) पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोन्नत / नियुक्त करते हुए उक्त पद पर तैनात किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
(शैलेश बगौली)
सचिव