शहर में आज से दो दिन ठप रहेगी पेयजल सप्लाई
हल्द्वानी। सिंचाई विभाग 22 और 23 दिसंबर को गौला बैराज के गेट की मरम्मत करने जा रहा है। इस कारण दो दिन पेजयल आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। हालांकि जलसंस्थान का दावा है कि आठ घंटे ही पेयजल आपूर्ति बाधित होगी। बैराज में वैकल्पिक नहर बनाकर पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
गौला नदी से जलसंस्थान पानी लेकर 30 एमएलडी पानी की सप्लाई प्रतिदिन हल्द्वानी क्षेत्र में करता है। इस पानी से करीब 10 हजार परिवार सीधे तौर पर लाभान्वित होते हैं। गौला बैराज के गेट खुलने के कारण नहरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। इससे फिल्टर प्लांट को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण दो दिन हल्द्वानी क्षेत्र में पेयजल की समस्या पैदा हो सकती है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि बैराज खुलने के बाद नहर के सामने की सिल्ट हटाकर गौला नदी में अस्थाई बैराज बनाकर पानी को रोका जाएगा और नहरों में पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसमें आठ घंटे लगेंगे। आठ घंटे बाद पेयजल की आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा करीब 25 टैंकरों के माध्यम से भी पेयजल आपूर्ति की जाएगी।