आज दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को प्रभारी निरीक्षक महोदय कमल मोहन भंडारी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो श्रीनगर का रहने वाला है जो अपनी कार से श्रीनगर से आया है तथा जिसने अपने घर वालों को बताया है कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं आप इसको अपने थाना क्षेत्र में तलाश कराने का कष्ट करें , इस पर इस व्यक्ति के घर वालों से संपर्क किया गया तथा उक्त व्यक्ति के बारे में आवश्यक जानकारी ली गई। जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उक्त युवक की तलाश शुरू की गई
#कांस्टेबल_मनीष_रावत #कांस्टेबल_पंकज_रावत तथा #कांस्टेबल_प्रकाश_कुमार_एसडीआरएफ के साथ जब व्या सी के पास मालाकुंटी पुल के पास पहुंचे तो सड़क पर किनारे उक्त वाहन खड़ा दिखाई दिया तथा नीचे उतर कर काफी तलाश करने पर गंगा नदी किनारे एक युवक बैठा दिखाई दिया, जो देखने में काफी मानसिक तनाव में लग रहा था । शक होने पर कि यह व्यक्ति गंगा जी में छलांग लगाने वाला है, कर्मचारिगणो द्वारा सादा कपड़ों में बड़ी सूझ बूझ से उसके पास तक पहुच कर उसको नदी में कूदने से पहले ही उसे पकड़ लिया। कर्म गणों द्वारा उससे व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह श्रीकोट , श्रीनगर ,में रहता हूं,तथा अपने परिवार वालों से व रिश्तेदारों से नाराज़ होकर गंगा नदी में छलांग लगाने आया था।उसका घर पर संपत्ति को लेकर परिवार जनो से विवाद चल रहा है।उसकी श्रीकोट में ज्वेलरी की शॉप है,तथा वह घर पर एक सुसाइड नोट भी लिख कर आया है। पुलिस द्वारा तत्काल ही उक्त युवक निवासी ग्राम कुंडली थाना हिंडोला खाल हाल निवासी श्रीकोट थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल को अपने साथ लेकर सकुशल थाने लाया गया है। जहाँ से उसके परिजनों को सूचित कर थाने बुलाया तथा सकुशल सुपुर्द किया गया।