You dont have javascript enabled! Please enable it! पुलिस चेकिंग के दौरान कुंडा पुलिस ने बरामद की 6 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि। - Newsdipo
December 24, 2024

पुलिस चेकिंग के दौरान कुंडा पुलिस ने बरामद की 6 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि।

0

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष में आज दिनांक 24/01/2022 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर के आदेश के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर श्री चन्द्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी काशीपुर श्री वीर सिंह के पर्यवेक्षण में वर्तमान में आदर्श आचार संहिता व लॉक डाउन का पालन कराने हेतु अन्तर्राजीय बैरियर सूर्या चौकी पर चैकिंग के दौरान जब थानाध्यक्ष कुण्डा प्रदीप नेगी व चौकी प्रभारी सूर्या पूरण सिंह तोमर द्वारा वाहन ऑल्टो UP20-BQ-8381 को चैक किया गया तो 1 नरेन्द्र कुमार पुत्र सोमपाल उम्र 26 वर्ष निवासी मौहल्ला ईस्लामनगर थाना नूरपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 2- सन्नी कुमार पुत्र स्व० छोटेलाल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कुचावली थाना छजलेट मुरादाबाद उ0प्र0 3-सोमपाल सिंह पुत्र बुद्धप्रकाश उम्र 58 वर्ष निवासी इस्लामनगर उपरोक्त 4 मदनपाल पुत्र करन सिंह उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम हंसूपुरा थाना नूरपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 के कब्जे से कुल 06 लाख 50 हजार रूपये भारतीय करेंसी के 500-500 के नोट बरामद हुये। इस बरामदा धनराशि के विषय मे पूछने पर नरेन्द्र उपरोक्त ने पैसों को खुद के नूरपुर (बिजनौर) स्थित पंजाब एंड सिन्ध बैंक की शाखा से निकालकर काशीपुर ले जाना बताया, भारी मात्रा में धनराशि ले जाने के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और इतना ही बता पा रहे हैं कि उनकी जमीन का एक सौदा होना था, तत्पश्चात मौके पर FST मजिस्ट्रेट श्री महेश चन्द्रा पुत्र सिंह बासूदेव प्रसाद प्रवक्ता GGIC हमीरावाला जसपुर ऊधम सिंह नगर को सूचित कर बुलाया गया। जिनके द्वारा नियमानुसार उपरोक्त धनराशि को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम

1.थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी
2.पूरण सिंह तोमर
3- अमित शर्मा

अधिकारीगण
1-SST मजिस्ट्रेट मौ0 शेर अफगान 2-FST मजिस्ट्रेट श्री महेश चन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *